उत्तरप्रदेश : कुछ दिनों से मिल रही थी धमकियां और देर रात घर लौटते वक्त गोली मारकर कर दी गई हत्या

By: Ankur Tue, 08 June 2021 7:28:18

उत्तरप्रदेश : कुछ दिनों से मिल रही थी धमकियां और देर रात घर लौटते वक्त गोली मारकर कर दी गई हत्या

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में बेखौफ बदमाशों का कहर देखने को मिला जहां एक व्यक्ति को लंबे समय से मारने की धमकी दी जा रही थी और सोमवार देर रात घर लौटते वक्त व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना अखंडनगर-कादीपुर सड़क मार्ग पर हुई। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के बेटे आदर्श (14) ने पुलिस को बताया कि हफ्ते भर पूर्व कुछ लोगों ने उसके घर आकर धमकी दिया था कि अपने बाप को समझा लो वरना अंजाम भुगतना। पूरे मामले को हाल ही में हुई एक कहासुनी की घटना से जोड़ा जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

अखंडनगर थाना क्षेत्र के पौधनरामपुर निवासी जितेंद्र उर्फ पिंटू सिंह (40) सोमवार देर रात किसी काम से घर से कादीपुर जा रहे थे। वे अखंडनगर-कादीपुर मार्ग पर रघुवीर नगर के पास पहुंचे ही थे कि तभी कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। भीड़ ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों नामजद को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : सुबह टहलने निकले लोग तो पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, बताया गया मानसिक रूप से था बीमार

# उत्तरप्रदेश : निर्मम हत्या का मामला, फावड़े से काटकर मजदूर का सिर किया धड़ से अलग

# कॉलगर्ल के साथ दिखे BJP के नेता विकास दुबे, वायरल हुई अश्लील फोटो

# हरियाणा : संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला 21 वर्षीय युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

# क्या आपने कभी Vitamin F के बारे में सुना है? ये भी है शरीर के लिए जरूरी, पढ़ें फायदे…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com